Gold Silver

ब्रेकिंग ; राजस्थान में मंगलवार को आएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप!

जयपुर। जिस घड़ी का प्रदेश वासियों को बेसब्री से इंतजार था, वह अब नजदीक आती जा रही है। 16 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को राजस्थान पहुंच सकती है। हालांकि सोमवार देर रात तक भी केन्द्र ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से वार्ता कर 13 जनवरी से पहले वैक्सीन की खेप मांगी है। इसका कारण प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को बताया गया है। जिसमें वैक्सीन आने के बाद भी उसे अंतिम केन्द्र तक पहुंचाने में तीन से चार दिन तक का समय लगेगा

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों के तहत जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज मुख्य वैक्सीन सेंटर रहेगा। अकेले एसएमएस में ही 8970 हेल्थ वॉरियर्स के पंजीयन वैक्सीन के लिए किए जा चुके हैं। जयपुर जिले में अब तक 48421 पंजीकरण हो चुके हैं।

इधर, प्रदेश में सोमवार को कोविड—19 के 429 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं, 2 की मौत दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक 76—76 नए मामले जयपुर और कोटा में सामने आए हैं। कुल संक्रमित 313425 और कुल मृतक 2736 हो गए हैं।

कोरोना अपडेट जयपुर 76, कोटा 76, जोधपुर 60, नागौर 26, पाली 20, भीलवाड़ा 18, अजमेर 17, अलवर 16, झालावाड़ 15, गंगानगर 13, चित्तोडग़ढ़ 12, बारां 11, डूंगरपुर 11, उदयपुर 11, सिरोही 7, बांसवाड़ा 6, जालोर 6, सीकर 6, सवाईमाधोपुर 4, बूंदी 4, प्रतापगढ़ 3, हनुमानगढ़ 2, झुंझुनूं 2, बीकानेर 2, बाड़मेर 1, भरतपुर 1, दौसा 1, करौली 1, टोंक 1,मौत कोटा और सीकर में 1—1 मौत
प्रदेश में अब तक का हाल
नमूने लिए 5485004 कुल पॉजिटिव 313425 रिकवर 304104 कुल मौत 2736

Join Whatsapp 26