
ब्रेकिंग/ बीकानेर के इस मोहल्ले में लगी आग, कार जलकर हुई राख़, देरी से पहुंची दमकल






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दीपावली पर बीकानेर को आग से बचाने के लिए एक-दो नहीं बल्कि आठ दमकलें चौबीस घंटे तैनात रहेगी। यह दावा सिर्फ़ आदेशों तक सीमित है , हक़ीक़त बिलकुल इसके परे है ।
अभी अभी गोलछा मोहल्ले में आग लगने की खबर सामने आई है । पता चला है की आग से बाड़े में खड़ी कार जलकर राख़ हो गई । क्षेत्रवासियों में रोष है क्योंकि देरी से दमकल पहुँची । मोहल्ले वासी आग बुझाने में जुटे है ।


