Gold Silver

समाज सेवा के क्षेत्र में व्यवस्था परिवर्तन पर हुआ मंथन

 

सफर 2019 से 2021 के सेवाकार्यों की पुस्तिका का हुआ विमोचन
खुलासा न्यूज,बीकानेर।कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर की ओर से रविवार को शिव पार्वती मंदिर भवन, गोपेश्वर बस्ती में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों ने संस्था की 2 वर्ष के कार्यकलापों की पुस्तिका “सफर” का लोकार्पण किया।कार्यक्रम में वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सेवा कार्यों तथा शिक्षा, चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण पर मंथन हुए और उसमें जो जन सहभागिता से बात निकल कर आई उन पर पूरे वर्ष कार्य करने का संकल्प लिया गया।संस्था सरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि कार्यक्रम में मंचासीन शिक्षा, चिकित्सा और महिला सशक्तिकरण के एक्सपर्ट विषय विशेषज्ञों के रूप में श्रीमती ज्योति बाला, संयुक्त निदेशक, पेंशन विभाग,श्रीमती प्रीति जयपालिया सहायक निदेशक, शिक्षा विभाग, श्रीमती विमला मेघवाल, अधिष्ठाता स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, श्रीमती श्यामा पुरोहित, प्राचार्य, सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय बीकानेर,विजय शंकर आचार्य, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, हेम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार,संजय आचार्य ने जनसहभागिता से प्राप्त विचारों को समायोजित करते हुए मुख्य बिंदुओं पर कार्य करने की रूपरेखा रखी।अध्य्क्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि आगामी 1 वर्ष तक व्यवस्था परिवर्तन के लिए शिक्षा, चिकित्सा व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किस तरह का काम करें , संस्था के सभी सदस्यों से वो किन विषयों पर काम करना चाहते हैं और वो किस तरह का सहयोग देना चाहते हैं ये सुझाव प्रारूप में भरकर लिए गए थे।
विभिन्न विशेषज्ञों एवं उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के सुझावों का संकलन कर 1 वर्ष के लिए व्यवस्था परिवर्तन हेतु विभिन्न प्रकार के एजेंडा बिंदुओं का निर्धारण किया गया जिन्हें सरंक्षक  ओम सोनगरा द्वारा उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष पढ़ कर सुनाया गया।इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीमती उमा सुथार द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले कुछ समय से सोसायटी के द्वारा किये गए बेहतरीन कार्यों की वजह से आज संस्था किसी परिचय की मोहताज नहीं है तथा निष्पक्षता, पारदर्शिता, एवं गैर राजनीतिक सोच के साथ सबको साथ लेकर चलने की कार्य प्रणाली पर अग्रसर है।उपस्थित सभी विशेषज्ञों, जनसमुदाय ने वर्ष भर के एजेंडा बिंदुओं को पूरा करने के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में गौरी शंकर गहलोत, मुकेश जोशी, यज्ञेश नारायण ,सुरेन्द्र गहलोत,पन्ना लाल सोलंकी, राहुल पुरोहित,आशीष रंगा, विनायक व्यास, हितेश, रोहित श्रीमाली, राज कुमार पंवार, प्रेम कुमार गहलोत, गौरी शंकर भाटी, मुरली गहलोत, भीम बीकानेरी, गोवर्धन व्यास महेश व्यास रीतेश व्यास राजेश व्यास सहित अनेक महानुभावों ने सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के अंत में संस्था के मीडिया प्रभारी अनन्त श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापित कर आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26