
कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य गवाह को हुआ ब्रेन हेमरेज, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश






उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा (50) को ब्रेन हेमरेज हो गया। राजकुमार को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल लाया गया था। चर्चित केस से जुडे़ के होने के चलते सोमवार दोपहर जयपुर से डॉक्टर्स की एक टीम ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उदयपुर भेजी गई है। टीम ने उदयपुर पहुंचते ही राजकुमार का ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन करीब 5 घंटे चलेगा।
सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एसएमएस हॉस्पिटल से डॉक्टर्स की टीम उदयपुर के एमबी अस्पताल भेजी गई है। सीएम ने उदयपुर कलेक्टर और डॉक्टर्स से बात कर पूरा इलाज मुहैया करवाने को कहा है।
डॉ मनीष अग्रवाल और डॉ राशिम कटारिया सोमवार देर शाम ग्रीन कॉरिडोर से उदयपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा- राजकुमार शर्मा का पुख्ता इलाज हो, यदि उन्हें कहीं दूसरी शिफ्ट करना हो तो शिफ्ट करें।
शनिवार सुबह कपड़े पहनते हुए अचानक हाथ ने काम करना बंद किया। फिर अचानक बेड पर गिर गए। 2 दिन से भर्ती होने के बावजूद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने CM को सूचना नहीं दी। आज अस्पताल में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री रामलाल जाट पहुंचे तो CM को पता लगा। प्रशासन ने 2 दिन मामला दबाए रखा। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगहाली में होने से राजकुमार 2 महीनों से डिप्रेशन में चल रहे थे।


