कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज : एसएमएस हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन, जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा…

कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज : एसएमएस हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन, जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा…

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हेमरेज हुआ है। नेता प्रतिपक्ष रहे डूडी को पहले मानसरोवर के मंगलम प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। यहां ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि डूडी ब्रेन हेमरेज का सफल ऑपरेशन तो कर दिया, लेकिन स्थिति अभी चिंताजनक बनी हुई है। साथ ही डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि अगले दो-तीन दिन काफी क्रिटिकल रहने वाले है। छह डॉक्टर्स की एक टीम बोर्ड का गठन किया गया, जो 24 घंटे डूडी की देखरेख करेंगे। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजीव बगरहट्टा का कहना है कि रामेश्वर डूडी की हालत नाजुक है। ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया है। जिस हिस्से में डैमेज हुआ है। उसे भी रिपेयर कर दिया गया है। जिसके बाद उन्हें ओटी से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया, लेकिन अभी होश नहीं आया है, ऐसे में अभी डॉक्टर्स के लिए कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स का यही प्रयास है कि उनको बढिय़ा से बढिय़ा इलाज दिया।
बता दें कि डूडी के सेहत को लेकर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की नजर हैं। यहां तक सीएम खुद पल-पल की अपडेट डॉक्टर्स से ले रहे हैं। वे सुबह मंगलम हॉस्पिटल भी पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत करने के बाद डूडी को एसएमएस हॉस्पिटल शिफ्ट कर तुंरत ऑपरेशन करने को कहा। उपराष्ट्रपति धनकड़ भी अपनी पत्नी के साथ एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे, उन्होंने डॉक्टर्स व डूडी के परिजनों से बात की।

सुबह अचेत होकर गिर गए थे

जानकारी के अनुसार आज सुबह नौ बजे वह घर पर अचेत होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें मानसरोवर के मंगलम हॉस्पिटल में लाया गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद राजस्थान के टॉप डॉक्टर्स की टीम को यहां बुलाया गया। बता दें कि रामेश्वर डूडी साल 2013 से 18 तक राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है।

डूडी समर्थक व शुभचिंत कर रहे दीर्घायु की कामना

रामेश्वर डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं। नोखा के बिरमसर गांव में डूडी का पैतृक आवास है। डूडी के बीमार होने की सूचना मिलने पर डूडी समर्थक व शुभचिंत जयपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं, नोखा में डूडी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं। यहां की अनेक जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने गायों को गुड़, गरीबों को भोजन करवाया। मंदिरों में पूजा-पाठ का भी दौर चल रहा है। खुलासा टीम भी भगवाना से प्रार्थना-दुआ करती है कि रामेश्वर डूडी जल्द स्वस्थ होकर लौटें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |