19 को जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत, बीकानेर जिले से 50 बसों का लक्ष्य - Khulasa Online 19 को जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत, बीकानेर जिले से 50 बसों का लक्ष्य - Khulasa Online

19 को जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत, बीकानेर जिले से 50 बसों का लक्ष्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 19 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में होने वाले ब्राह्मण महापंचायत को लेकर शनिवार को बीकानेर के जिला उधोग संघ में बैठक रखी गयी। जिसमें राजस्थान सरकार के विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा मौजूद रहे। बैठक में ब्राह्मण समाज ने महेश शर्मा का स्वागत व सम्मान किया। बैठक में सभी ब्राह्मण बन्धुओं ने जयपुर में होने वाली ब्राह्मन महापंचायत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई एवं देहात एवं शहर के संयोजक नियुक्त किये गए । जिसमें देहात के संयोजक बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा एवं सहसंयोजक सुशील सारस्वत एवं शहर के संयोजक हरिगोपाल उपाध्याय, सहसंयोजक शिवरतन पुरोहित नियुक्त किये गए ।

सयोजक हरिगोपाल उपाध्याय ने बीकानेर जिले से 50 बसों का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा श्रीकोलायत,नोखा,श्रीडूंगरगढ़,खाजूवाला,छतरगढ़, पूगल उपखंड मुख्याल से जुड़े पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या युवाओं महिलाओं को पहुंचने का आह्वान किया।

इस अवसर विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सभी पदाधिकारी प्रत्येक उपखंड क्षेत्र से 50-50 युवा को जयपुर लेकर पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रस्तुत राज्य बजट में दी गई सौगातों का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके। इस महापंचायत में जिले से पुरुष और महिलाएं व युवा बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचेंगे। सबंधित क्षेत्रों से बस से रवाना होगी। इस महापंचायत के लिए जिले में ब्राह्मण समाज के घरों पर डोर टू डोर पहुंचकर जयपुर जाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस मौके पर रविन्द्र जाजड़ा ने बताया कि विप्र सेना के सम्भाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाध्याय,लालचन्द आसोपा प्रधान बीकानेर ,राजकुमार किराडू,हेमाराम जोशी,अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष सुनीता गौड़, राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा,विमला उपाध्याय,वीणा शर्मा,सीमा पारीक,प्रकाश जोशी,छ: न्याति अध्यक्ष भंवरलाल पारीक,मोहन लाल जाजड़ा,रमेश उपाध्याय, चन्द्रमोहन जोशी,पार्षद प्रदीप उपाध्याय,भवानीशंकर जाजड़ा,गौतम नारायण सेना के अध्यक्ष माणक बच्छ,धीरज पंचारिया,नेमचंद पाणेचा,दिनेश जोशी,भोलासर सरपंच पवन जोशी,रमेश उपाध्याय, राजेन्द्र भारद्वाज,जयदेव सारस्वत,विजय उपाध्याय,किशन जाजड़ा,श्रीधर शर्मा, जगदीश शर्मा,गजानन्द शर्मा,भंवरलाल सांखी, लोकेश चतुर्वेदी,अरुणकुमार पाण्डे,सुभाष जोशी,हरिशंकर उपाध्याय,योगेंद्र दाधीच,इन्द्र कुमार जाजड़ा,सूर्यकांत शर्मा,मधुप जोशी,पंवन सारस्वत एवं ब्राह्मण समाज के सभी संगठनो के प्रबुधजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26