
लड़के का सिर कुचलकर चुरा लिया बकरा, राजस्थान में जाकर बेचा





मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक 12 साल के लड़के की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. एक युवक ने बकरा चोरी करने की नीयत से लड़के का गला दबा दिया. बेहोश होने के बाद युवक ने उसके सिर को बड़े से पत्थर से कुचल दिया और बकरा ले गया. जिसे राजस्थान के गेलाना गांव में कसाई को 3500 रुपए में बेच दिया.
मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबला गांव में 12 साल का कालू बकरियां चराया करता था. संजय और निर्मल नाम के युवकों ने लड़के पर 2 दिन तक जंगल में नजर रखी. एक दिन संजय ने लड़के को बकरियां चराते देखा, तो झुंड से उसने एक बकरे को ले जाने की कोशिश की. लड़के ने संजय का विरोध किया तो संजय ने उसका गला दबाने की कोशिश की. जिससे लड़का बेहोश हो गया. फिर संजय ने एक बड़े पत्थर से लड़के को कुचलकर मार डाला.
12 साल के लड़के की हत्या
शामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर लाखन सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाबला गुर्जर गांव में एक लड़के की लाश मिली है. जिसका सिर पत्थरों से कुचला गया है. जांच में पता चला कि कालू सिंह नाम का 12 साल का लड़का गांव में बकरियां चराता था. उसी गांव के संजय और निर्मल नाम के दो युवकों ने बकरा चुराने की नीयत से लड़के की रेकी की और एक दिन संजय को मौका मिला तो वह बकरा चुराने लगा.
जिस पर लड़के ने उसका विरोध किया. संजय और लड़के के बीच हाथापाई हुई. संजय को लगा कि इस घटना के बारे में लड़का किसी को बता न दे तो उसने 10-12 किलो का पत्थर लड़के के सिर पर दे मारा और लड़के की हत्या करके बकरा ले गए. जिसे राजस्थान के गेलाना गांव में कसाई को 3500 रु में बेच दिया था. हत्या के साथ अन्य धाराओं में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है.


