[t4b-ticker]

रास्ते में शराब पी रहे लडक़ों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड कर परिवारजनों के साथ की मारपीट

रास्ते में शराब पी रहे लडक़ों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड कर परिवारजनों के साथ की मारपीट
बीकानेर। नोखा थाना इलाके में एक नाबालिग लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करने और उसके परिजनों से मारपीट करने का मामला समाने आया है। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता ने दी रिपोर्ट में बताया कि 19 अक्टूबर की रात्रि को करीब 9 बजे वह अपनी बड़ी मां के साथ गांव में दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी। रास्ते में पांच-छह लडक़े शराब पी रहे थे। उसे आता देखकर आरोपी मुल्तानाराम, भंवर लाल, पवन, राकेश मेघवाल आदि आए और उसे पकडक़र छेड़छाड़ करने लगे। उसने शोर मचाया तो उसकी बड़ी मां व दादी उसे छुड़ाने पहुंची, तो विक्रम भी आ गया और उसने मारपीट की। बाद में उसे छुड़ाने पहुंची उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Join Whatsapp