बॉयफ्रेंड ने मारपीट कर युवती को सड़क किनारे फेंका, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

बॉयफ्रेंड ने मारपीट कर युवती को सड़क किनारे फेंका, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू शहर के भरतिया रोड पर एक होटल के पास एक युवती को उसका बॉयफ्रेंड ने मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया। कुछ लोगों ने युवती को घायल हालत में निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। सूचना के बाद कोतवाली थाने से पुलिस इमरजेंसी वार्ड पहुंची। जहां पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। घायल युवती शीतल ठाकुर (19) ने पुलिस को बताया कि वह उतरप्रदेश के कानपुर की रहने वाली है। वह दिल्ली में जॉब करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती मेरठ के साहिल नाम के युवक के साथ हो गई थी। दोनों दिल्ली में रहते आ रहे हैं। साहिल अपनी बहन और बहनोई के साथ उसको भी घूमाने के लिए चूरू लेकर आया था, जहां दोनों का आपस में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। मनमुटाव को लेकर साहिल ने उसके साथ होटल के एक कमरे में थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की और उसको सड़क पर फेंक दिया। युवती शीतल ने आरोप लगाया कि साहिल ने उसे अपनी गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का भी प्रयास किया। बहरहाल पुलिस ने युवती से मामले की जानकारी जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |