बॉयफ्रेड ने अपनी की प्रेमिका को मार कर शव जंगल में फेंका, लडक़ी कर रही थी मेडिकल की तैयारी

बॉयफ्रेड ने अपनी की प्रेमिका को मार कर शव जंगल में फेंका, लडक़ी कर रही थी मेडिकल की तैयारी

कोटा। मेडिकल की तैयारी कर रही 17 साल की स्टूडेंट के मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। बॉयफ्रेंड ने उसका सिर पत्थर से कुचला था। उसकी लाश कोटा शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर बोराबास के जंगल में मिली थी। छात्रा से मिलने युवक गुजरात के गांधीनगर से कोटा आया था।
दोनों की 6 महीने पहले इंस्टा पर दोस्ती हुई थी। जब युवती 6 जून को कोचिंग से नहीं लौटी तो हॉस्टल संचालक ने 7 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बुधवार को उसका शव मिला था। आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। कोटा के जवाहर नगर थाने में पोक्सो के तहत मामला दर्जकर पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच-पड़ताल कर रही है।
एसपी केसर सिंह ने बताया कि लडक़ी के गायब होने से दो दिन पहले ही युवक कोटा आ गया था। लडक़ी का हॉस्टल न्यू राजीव गांधी कॉलोनी में था। लडक़ा उसी एरिया के जवाहर नगर के एक होटल में ठहरा था। वह दो दिन तक वहीं रुका था। 5 जून को स्टूडेंट उससे मिलने होटल में गई भी थी। वह रिसेप्शन पर मिली और लौट गई थी। 6 जून की सुबह वह हॉस्टल से कोचिंग गई और वहां से वह लडक़े के साथ निकल गई। मौके पर खून से सने पत्थर भी मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि मर्डर के बाद युवक लाश को घसीटते हुए जंगल में ले गया।
युवक ने कोटा में स्कूटी किराए पर ली और उसी पर 6 तारीख को छात्रा को कोचिंग के बाद अपने साथ ले गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने शराब भी पी थी।
परिचित से बोला- एक लडक़ी को जंगल में छोडक़र भाग आया
गुरुवार सुबह छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डिप्टी अंकित जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पत्थर से वार कर उसकी हत्या की गई। कॉल डिटेल खंगालने पर गुजरात में रहने वाले एक युवक पर शक हुआ था। कोटा पुलिस ने इसकी जानकारी गुजरात एसओजी को दी थी। पुलिस से यह भी इनपुट मिला था कि हत्या के बाद वह घबरा गया और कोटा से गांधीनगर फरार हो गया था। यहां अपने परिचित को बताया कि एक लडक़ी को जंगल में छोडक़र भाग आया हूं। मैं मर जाऊंगा। वहीं, गुरुवार शाम तक पुलि उसे लेकर कोटा पहुंचेगी।
पुलिस मान रही थी, छात्रा को भगा ले गया युवक
छात्रा की तलाश के दौरान पुलिस मानकर चल रही थी कि युवक उसे भगा ले गया है। उसका फोन नंबर भी स्वीच ऑफ था। सीसीटीवी फुटेज में वह युवक के साथ स्कूटी पर दिखी भी। स्कूटी के नंबर ट्रेस किए तो सामने आया कि वह उसने किराए पर ली थी। जहां से स्कूटी किराए से ली, वहां से पुलिस को युवक का आधार कार्ड मिला था।

Join Whatsapp 26