
जागरण में गए नाबालिग बच्चे के साथ लडक़े ने किया कुकर्म, आरोपी फरार







जागरण में गए नाबालिग बच्चे के साथ लडक़े ने किया कुकर्म, आरोपी फरार
बीकानेर। नोखा तहसील के जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल के नाबालिग लडक़े से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया जिसे पुलिस तलाश रही है। जसरासर थाने के एक गांव में 13 साल का बच्चा 26 अगस्त की रात को बच्चों के साथ एक मंदिर में जागरण में गया था। वहां उसे प्यास लगी तो पानी पीने के लिए प्याऊ के अंदर गया। इस दौरान युवक धीरजराम वहां पहुंचा और नाबालिग लडक़े को डरा-धमकाकर मंदिर से कुछ दूर सुनसान जगह पर ले गया। वहां
उसके साथ मारपीट कर कपड़े उतारे और कुकर्म किया।
वारदात के बाद लडक़े को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। पीडि़त लडक़ा घर पहुंचा और तबीयत बिगड़ी तो उसने अपने पिताको वारदात के बारे में बताया। पिता की रिपोर्ट पर जसरासर पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले कीजांच सीओ नोखा हिमांशु शर्मा करेंगे। पीडि़त लडक़े का नोखा में मेडिकल मुआयना कराया गया है। उसके मजिस्ट्रेट के समक्षबयान कराए जाएंगे। आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


