Gold Silver

बीकानेर के इस शोरूम में चल रहा है बॉक्सिंग डे आफर, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर. गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में ग्राहकों को बॉक्सिंग डे ऑफर के तहत अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक सर्विस करवाने पर लेबर में 15% व पार्ट्स में 5% छूट दी जा रही है तथा गाड़ी का फ्री चेकअप किया जाएगा , वर्कशॉप मैनेजर अजय गहलोत ने बताया कि 25 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक यह ऑफर मान्य रहेगा , जिसके तहत ग्राहकों को ए एम सी , आर एस ए, व ई डब्ल्यू तथा इंश्योरेंस भी रिन्यू किये जाएंगे अंत मे प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया कि हमारा ध्येय ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है इसके तहत कम्पनी सर्विस ऑन व्हील्स की भी सुविधा दे रही है आप घर बैठे भी अपनी बाइक सर्विस करवा सकते है। सर्विस की बुकिंग हेतु 9783081111 पर सम्पर्क करें।

Join Whatsapp 26