
कोविशील्ड की दोनों खुराकें 8-16 हफ्तों में देनी चाहिए, सरकार से सिफ ारिश की






नईदिल्ली. एनटीएजीआई ने सरकार से कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोजों के बीच समय को कम करने की सिफ ारिश की है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन ने कहा कि दोनों खुराकें 8-16 हफ्तों के अंतर पर लेने पर भी प्रभावशीलता समान है। ऐसे में लोगों को दूसरे डोज के लिए 12 से 16 हफ्तों का इंतजार कराना सही नहीं है। ऐसा करने से टीकाकरण अभियान में भी तेजी आएगी।


