नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजा

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजा
बीकानेर। पुलिस ने ऊन फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक परिवार की 10 साल की बच्ची दुष्कर्म के आरोपी दो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऊन फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक परिवार की 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने पीडि़ता के पड़ोस में रहने वाले पश्चिम बंगाल निवासी नरेश प्रधान और रिंकू बर्मन को सोमवार को गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी श्रवणदास संत ने दोनों अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अभियुक्त बच्ची को डरा-धमकाकर उससे दुष्कर्म करते थे। नरेश श्रमिकों को बंगाल से लाकर बीकानेर की फैक्ट्रियों में काम दिलाता है। पीडि़ता के माता-पिता को भी फैक्ट्री में मजदूरी पर लगवाया। इसलिए उसका घर आना-जाना था। पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देते और दुष्कर्म करते। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि नरेश ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया और रिंकू उसका सहयोग करता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |