
पुलिस के सामने भिड़े दोनो पक्ष, पूर्व सरपंच गिरफ्तार






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. श्रीडुंगर गढ़ पुलिस की ओर से थाने में दर्ज मामले में अनुसंधान के लिए दो पक्षों को थाने बुलाया था और दोनों ही पक्ष के लोग आपस में पुलिस के सामने झगड़ पड़े। इस पर पुलिस ने भंवरलाल पुत्र दानाराम सुनार, शंकर सिंह पुत्र भगवत सिंह राजपूत, लिछमण सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत, भगवत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह राजपूत, बीरबल सिंह पुत्र केसर सिंह राजपूत, प्रभु सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत, पूनम सिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत, प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत, रतन सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत सहित 9 लोगो को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। इनमें रतन सिंह जाखासर का पूर्व सरपंच है।


