Gold Silver

उधार लिये पांच लाख रुपए नहीं चुकाए, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उधार लिये पैसे चुकाने से इनकार करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पवनपुरी निवासी संदीप ने साले की होली दम्माणी गली निवासी मेघराज बोहरा के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मेघराज ने उससे 20 नवंबर 2022 को पांच लाख रुपए उधार लिये थे। जिससे बार-बार तकाजा करने पर अपनी मजबूरी जाहिर कर समयावधि मांगते रहे। ऐसे में परिवादी मेघराज पर भरोसा करता रहा। आरोप है कि उधार राशि का पुन भगतान नहीं किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई फुसाराम को सौंपी है।

Join Whatsapp 26