
नए साल के जश्न के बीच सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ करते पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा




नए साल के जश्न के बीच सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ करते पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा
जैसलमेर। जैसलमेर जिले में नए साल के जश्न के बीच सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। जिले के नाचना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 8 बज की 72वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे। इसी दौरान हल्के कोहरे के बीच सीमा पार से एक युवक को भारतीय क्षेत्र की ओर आते देखा।
जवानों ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध युवक भारतीय सीमा के भीतर दाखिल हुआ, जवानों ने तारबंदी के पास उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल खुफिया एजेंसियां और क्चस्स्न के अधिकारी उससे गहन पूछताछ कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस से पहले पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए के जासूस होने का शक है।
पाकिस्तान के सरगोधा का रहने वाला है
ऑपरेशन अलर्ट के तहत पकड़े गए युवक को तुरंत पास की बॉर्डर आउट पोस्ट (क्चह्रक्क) पर लाया गया, जहां प्राथमिक पूछताछ शुरू की गई।
पूछताछ में उसने अपना नाम इशरत (35) पुत्र राणा मोहम्मद असलम बताया। उसने खुद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी बताया है। प्रारंभिक तौर पर वह डरा हुआ और सहमा हुआ नजर आया।
बार-बार बदल रहा बयान
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से कोई हथियार, नक्शा, दस्तावेज या अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। पूछताछ के दौरान उसका व्यवहार अस्थिर नजर आया। वह बार-बार अपने बयान बदलता रहा।
सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत घुसपैठिये का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है ताकि उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि हो सके। बीएसएफ के अधिकारी फिलहाल उससे ‘जॉइंट इंटेरोगेशन’ (संयुक्त पूछताछ) कर रहे हैं, जिसमें सभी सुरक्षा एजेंसियों अधिकारी भी शामिल हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इशरत को नाचना थाना पुलिस को सौंपा जाएगा।
अत्यंत संवेदनशील है नाचना सेक्टर
जैसलमेर का नाचना क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियां काफी कठिन हैं। सर्दियों के दिनों में घना कोहरा विजिबिलिटी को शून्य कर देता है।




