बॉर्डर क्षेत्र खाजूवाला में बिना परमिशन के पैन कार्ड की वेरिफिकेशन करने का आरोप





बीकानेर। खाजूवाला प्रतिबंधित बॉर्डर क्षेत्र में पैन कार्ड की वेरिफिकेशन के लिए बिना परमिशन के पहुंचने पर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। हेड कांस्टेबल धर्माराम गोदारा ने बताया कि राजवीर सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी मॉडर्न मार्केट में इंद्रा भवन के पास आईडी बीपी बैंक बीकानेर व जसपाल सिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी गिन्नाणी गायत्री मंदिर के पास बीकानेर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने खाजूवाला के 2 कालूवाला निवासी वीरु राम बावरी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की हैं। जिसमें आरोपियों ने बीकानेर से किसी कंपनी द्वारा खाजूवाला भेजकर पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करने के लिए कहा था। लेकिन परिवादी वीरु राम ने बताया कि 2 कालूवाला गांव खाजूवाला के भारत-पाक सीमा के नजदीक बसा हैं। जहां बाहरी लोगों का पुलिस की जांच व वेरिफिकेशन के बिना प्रवेश वर्जित हैं। लेकिन ग्रामीणों ने पैन कार्ड की वेरिफिकेशन के बहाने सूचना जुटाने का आरोप लगाया हैं। इसके अलावा पैन कार्ड के नाम पर घर की लोकेशन व फ़ोटो लेने के साथ लोकेशन नहीं बताने पर पैन कार्ड बंद करने की धमकी दी। दूसरी तरफ वीरु राम का आरोप हैं कि मेरे पैन कार्ड पर एड्रेस सही हैं और दोनों युवकों ने जानबूझकर कहा कि घर का पता गलत हैं। इसलिए वेरिफिकेशन भरकर सही करने का लालच दिया। मगर युवक वीरू ने स्थिति को भांपकर पुलिस को सूचना दी। खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान ने दोनों युवकों से पूछताछ की हैं। दोनों युवकों के पास अलग-अलग नंबरों की 12 सिम भी मिली हैं। बैग में मोबाइल नंबरों की लिस्टें भी मिली हैं। जिनकी पुलिस जांच कर आरोपियों के बैकग्राउंड का पता लगाने में जुटी हैं।

