राजस्थान के प्रॉपर्टी बाजार में बूम - Khulasa Online राजस्थान के प्रॉपर्टी बाजार में बूम - Khulasa Online

राजस्थान के प्रॉपर्टी बाजार में बूम

राजस्थान में कोरोना जैसी महामारी में भले ही कई लोगों के बिजनेस चौपट हो गए हों। हजारों लोगों की नौकरियां चली गई हो, लेकिन एक सेक्टर ऐसा है, जिसमें इस महामारी का कोई खास असर नहीं पड़ा है। ये है रियल एस्टेट सेक्टर। पिछले 3 साल के रिकॉर्ड ये बता रहे है कि कोरोनाकाल शुरू के बाद से लोगों में रियल एस्टेट में निवेश का रूझान बढ़ा है। यही कारण रहा कि पिछले तीन साल में इस सेक्टर में खरीद-फरोख्त दोगुनी हो गई। ये हम नहीं बल्कि सरकार की ओर से पिछले 3 साल के जारी रजिस्ट्री के रिकॉर्ड बोल रहे है।

सरकार की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री से होने वाली आय 3 साल में दोगुनी के करीब हो गई। साल 2019-20 में राज्य सरकार को जहां इस सेगमेंट से 3886 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था, वह पिछले साल वित्तवर्ष 2021-22 में बढ़कर 6493 करोड़ पर पहुंच गया है। इसमें 2 साल तो कोविड का वह दौर था, जिसमें 5 माह से ज्यादा समय लोग लॉकडाउन के कारण घरों से ज्यादा निकल नहीं सके थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26