
मंदी से जूझ रहे बाजार में त्योहारी सीजन में बूम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से फैली महामारी व लॉकडाउन के कारण मंदी से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित इलेक्ट्रोनिक,ज्वैलरी व कपड़ा बाजार को त्योहारी सीजन ने संजीवनी दी है। त्योहारी सीजन को लेकर चार पहिया व दो पहिया वाहन की खरीद का लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर शुभ मुहुर्त होने को वाहनों की अच्छी खरीद हुई। कोरोबारियों के अनुसार दीपावली तक ऑटोमोबाइल में अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। कोरोना और सार्वजनिक परिवहन कम होने की वजह से त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में काफी इजाफा हो गया है। रोजाना अपडाउन करने वाले कर्मचारियों के साथ व्यापारियों में अब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खुद के वाहन खरीदने का मानस बना लिया है। कोरोना के बाद भी ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं है। लोगों में खरीदारी को लेकर काफी क्रेज है। कम्पनियों के प्रबंधको का मानना है कि कोरोना की वजह से लोग खुद के वाहन में सफर करना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बाजार में उमडऩे लगी भीड़-
त्योहार पर शहर में बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमडऩे लगी है। काफी समय के बाद घर से निकली महिलाएं कपड़ों के साथ सौन्दर्य प्रसाधन का सामान खरीदती नजर आ रही है। वहीं बाजार में शूज स्टोर, रेडिमेड स्टोर,बर्तन सहित घरेलू सामान की खरीदारी काफी अच्छी हो रही है। इसके चलते खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।
सुधरा बाजार का माहौल-
लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे बाजार में रौनक दिखाई देगी लगी है। बाजार में लोग खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक,ऑटोमोबाइल और ज्वेलरी बाजार में सुस्ती टूटने से एडवांस बुकिंग भी बड़ी है।
शो रूमों पर बढ़ी चमक-
इस बार फेस्टिवल सीजन ग्राहकों को लुभाने के लिए शोरूम संचालकों ने भी काफी अच्छी सजावट की है। कोरोना में पहली बार पिछले तीन दिन से रौनक देखने को मिली है। ज्वेलरी,कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के शोरूम पर खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऑटोमाबाइल शोरूम भी सज हुए है।
जिदंगी रुकेगी नहीं लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूर करें-
जिदंगी का नाम रूकना नहीं है, इसलिए दैनिक जीवन में हर काम करना करना जरूरी है। लेकिन बाजार में खरीदारी करने जाते समय और दुकानों में बैठकर व्यापार करने वाले हर व्यक्ति को कोरोना गाइड लाइन का पालन अवश्य करना है। ताकि कोरोना महामारी का संक्रमण नहीं फैले। क्योंकि दीपावली अभी एक सप्ताह दूर है,इसलिए हर कोई चाहता है कि लंबी मंदी के बाद दीपावली का त्योहार के रूप में मनाया जाएं। इसके लिए कोरोना को हराने के लिए वैक्सिन आने तक मास्क व दो गज की दूरी बनाए रखे।
बाजार धीरे-धीरे उठाव पर है
श्याम ज्वैलर्स के संचालक सुनील ने बताया कि इस बार कोरोना के बाद अब बाजार में धीरे.धीरे रौनक आ रही है। पहले 5 ग्राम का सोना 20 हजार में आ रहा था। अब 26 हजार में आ रहा है। ऊपर से कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति लोगों की कमजोर हुई है। लेकिन अब बाजार धीरे-धीरे उठाव पर है। लोग शुभ मुहुर्त पर सोना खरीद रहे हैं।
सुहाग साडिज के राजीव अरोड़ा का कहना है कि कोरोना की वजह से पहले माल नहीं बिक रहा था, अब त्योहार आने से लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। बाजार में भीड़ नजर आने लगी है। साडियों के साथ साथ लहंगे,राजपूती ड्रेस व पार्टीवियर साडिय़ों आदि की मांग बड़ी है। लेकिन कोरोना से बचाव के लिए दुकान पर आने वालों को मास्क के लिए बोल रहे हैं।
सुपर मोटर्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स के आनंद पुरोहित कहते है कि अबकी दीपावली पर आटा चक्की, माइक्रो ओवन, स्मार्ट एलईडी, ग्रीजर होम थीयेटर, वाशिंग मशीन आदि की डिमांड बढ़ी है। कोरोना के बाद बाजार गुलजार हो रहे हैं। लॉकडाउन के बाद सेही लोग अब घरेलू सामान अब खरीदने आ रहे हैं।
राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल के रामरतन धारणिया का कहना है कि पिछले सात महीनों से व्यापार प्रभावित रहा। किन्तु दीपावली ने ऑटो मोबाइल व्यवसाय को संजीवनी दी है। जिसके चलते अच्छी ब्रिकी हो रही है। उधर वेस्पा स्कूटर के संचालक आर एस चौधरी ने कोरोना के चलते आर्थिक मंदी का एक दौर जरूर आया था। किन्तु दीपावली पर हो रही ब्रिकी से कुछ आस जरूर बंधी है।

