
एशिया कप भारत पाकिस्तान मुकाबले में बीकानेर में सट्टेबाजों ने कमर कसी




एशिया कप भारत पाकिस्तान मुकाबले में बीकानेर में सट्टेबाजों ने कमर कसी
बीकानेर(शिव भादाणी )बीकानेर शहर में क्रिकेट का सट्टे का कारोबार चरम पर है। अभी एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बीकानेर में अब अरबों रुपये की लेनदेन हो चुकी है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी सट्टेबाज के यह पर पुलिस की रेड नहीं दिखी है। जबकि सट्टेबाजी चरम पर चल रही है। कई ऐसे इलाके है जहां सटोरियों ने अपना सुरक्षित ठिकान बना लिये है और पुलिस के अंदर तक पहुंच होने के कारण पुलिस कार्यवाही करते नहीं दिख रहा है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है कि एक तरफ अरबो रुपयें की लेनदेन हो चुकी है और पुलिस को कानों कान खबर नहीं। रविवार को भारत पाकिस्तान का एशिया कप फाइनल मैच के लिए सटोरियों ने दिन में ही अपने सेफ ऐरिया में चल जाते है। जहां पुलिस नहीं पहुंच सकती है। क्योकि उन्होंने अपने आदमी पुलिस की निगरानी के लिए रख लिया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्टोरियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सटोरियों ने दिन में ही अपने ठिकानों को सुरक्षित कर लिया है।

