Gold Silver

बुकी हुए हाईटेक, शहर में ऑनलाइन सट्टे की भरमार,मोबाइल कॉल से लगता है सट्टा

बुकी हुए हाईटेक, शहर में ऑनलाइन सट्टे की भरमार,मोबाइल कॉल से लगता है सट्टा
बीकानेर। ऑनलाइन सट्टा अब बीकानेर में गहरी जड़ें जमा चुका है। बड़े बुकी विभिन्न ऑनलाइन सट्टा ऐप की ग्राहकों को आईडी बांट रहे हैं। जिस पर क्रिकेट सहित अलग-अलग गेस पर लोग रोजाना करोड़ों रुपए का सट्टा लगा रहे हैं। वहीं, दिल्ली मटका या नबरों वाला सट्टा भी अब ऑनलाइन हो चुका है। सटोरिए अपने व्हाट्सएप या टेलीग्राम ऐप के जरिए सट्टा खेल रहे हैं। ताकि पुलिस की कार्रवाई से बच सकें। सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार पहले सभी बुकी एलईडी व लैपटॉप आदि का सेटअप लगा अपनी पूरी टीम को होटल या लैट आदि में बैठाकर लोगों को मोबाइल कॉल के जरिए क्रिकेट सट्टा लगवाते थे। पुलिस पिछले कुछ साल में इन सटोरियों पर शिकंजा कसा और कई बड़े सटोरियों की धरपकड़ की। पुलिस की सख्ती को देखते हुए बुकी और उनके ग्राहकों ने अपने धंधे का ट्रेंड बदल दिया है। अब कई बड़े बुकी और सटोरिये परपरागत सट्टा छोड़ चुके हैं और ऑनलाइन सट्टा बाजार में उतर चुके हैं। बुकी अब महादेव व शैफरोन जैसे विभिन्न नामों से चलने वाले ऑनलाइन सट्टा ऐप का मास्टर खरीदते हैं और फिर अपने ग्राहकों को नकद पैसा लेकर सट्टा ऐप की आईडी बनाकर बेचते हैं। ग्राहक अपने मोबाइल में ये आईडी चलाकर क्रिकेट समेत कई गेम पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। अगर पुलिस किसी सट्टेबाज को पकड़ती है और उसका मोबाइल चैक करते है तो सटोरियों के खेल का पता लगे कि इन ऑनलाइन एप की लाइनें कहां से ले रखी है। जिस पर हर तरह का सट्टा होता है।

Join Whatsapp 26