
राजकीय उच्च अध्ययन संस्थान बीकानेर में संपन्न हुआ पुस्तक संवाद कार्यक्रम





राजकीय उच्च अध्ययन संस्थान बीकानेर में संपन्न हुआ पुस्तक संवाद कार्यक्रम
बीकानेर 14 अक्टूबर। पुस्तक संवाद कार्यक्रम का फलित रूप है। इस रूप पर ही लगातार संवाद होना जरूरी है ।डॉक्टर मूलचंद बोहरा तथा रितु चौधरी द्वारा लिखित यह पुस्तक ,,एक मुस्कान काफी है,, इसी संवाद के क्रम को जारी रखने की वकालत करती है। ये विचार संस्थान के प्राचार्य डॉ रामगोपाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किए। डॉक्टर शर्मा संस्थान में आयोजित पुस्तक संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन संस्थान की एसोसिएट प्रोफेसर समीम परिहार ने किया ।उन्होंने संक्षेप में किताब के सभी अध्यायों की विषयगत एवं रूपगत विशेषताओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में निदेशालय की ओर से डॉ शिवराज भारतीय उपस्थित हुए ।उन्होंने किताब की मनोवैज्ञानिकता और सरलता पर अपने विचार व्यक्त किये ।।इसी कड़ी में संस्थान के डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने किताब को समसामयिक मुद्दों पर आधारित बताया । कार्यक्रम में संस्थान के आशीष सांखला ने किताब के दो अध्यायों का जिक्र करते हुए बताया की किताब न केवल स्कूल की समस्याओं को उभारती है बल्कि उनके समाधान भी सुझाती है । कार्यक्रम में बीएड के सभी संभागियों की भी सक्रिय सहभागिता रही। इस कड़ी में सुलोचना ने पुस्तक की पठनीयता पर प्रकाश डाला। उसने अपने सुझाव भी साझा किये और दो सवाल भी उठाये । उसका कहना था कि इतना सब कुछ होने के बाद भी आज भी परीक्षा का भय बना हुआ है और दूसरा अनुशासन और व्यवस्था में हम अंतर कैसे करें ।
कार्यक्रम के अंत में लेखक डॉ मूलचंद बोहरा और रितु चौधरी ने उपस्थित सभी संभागियों के सभी सवालों के एक-एक करके जवाब दिए।
कार्यक्रम में संस्थान के गणेश सदानंदानी ,उर्मिला चौहान शिवानी व्यास, डॉक्टर वर्षा ,विक्रांत आचार्य, सुमन सुथार आदि उपस्थित थे। आखिर में पुस्तकालय प्रभारी चंद्रेश सिहाग और देवीलाल ने आभार प्रदर्शन किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में उपप्राचार्य मनोज आर्य ने बताया कि संस्थान में इस तरह की सांस्कृतिक एवं शैक्षिक गतिविधियां निरंतर संचालित की जानी जरूरी है।

