
नहर में मिले बम, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना






सूरतगढ़। सुरतगढ़ उपखंड के राजियासर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उदयपुर गोदारण के गांव तीन एमसी में इंदिरा गांधी नहर में पानी कम होने के दौरान बम मिला है। जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी नहर में नहरबंदी चल रही है। नहर के खाली होने पर ग्रामीणों को संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जिस पर ग्रामीणों ने राजियासर पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने करीब 6 बजे पुलिस को नहर में जिंदा बमनुमा संदिग्ध वस्तु की सूचना दी। जिस पर राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची। राजियासर पुलिस ने बम के निस्तारण हेतु बम को सुरक्षित रखवाकर मिट्टी के बैग लगा दिए। उच्चाधिकारियों को सूचना दी है। थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है।


