Gold Silver

पंजाब व हरियाणा सीएम आवास के पास मिला बम, मचा हड़कंप

खुलासा न्यूज, नेटवर्क।  चंडीगढ़ में सेक्टर-2 के राजिंदरा पार्क में सोमवार दोपहर जिंदा बम मिला। इस पार्क के पास ही पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्‌टर के आवास हैं। कुछ दूरी पर हेलीपैड भी है, जहां पंजाब के CM का हेलिकॉप्टर लैंड करता है। चंडीगढ़ पुलिस की टीमें, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड मौके पर बुलाए गए हैं। बम को चारों तरफ से कवर कर दिया गया है। वहीं चंडीमंदिर में आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है। आर्मी की बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर राजिंदरा पार्क है। पार्क से आगे आम का बाग है। यहीं पर बाग में यह बम मिला है। बाग के अंदर लगे ट्यूबवेल के ऑपरेटर ने पुलिस को बम की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम, एरिया DSP और चंडीगढ़ प्रशासन की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम मौके पर पहुंच गई। जांच करने पर यहां एक जिंदा बम पाया गया।

चारों तरफ सैंड बैग रखे
बम एक्टिव है इसलिए एहतियातन इसे फाइबर के ड्रम में रख दिया गया है। इसके चारों तरफ सैंड बैग रख दिए गए हैं। चंडी मंदिर आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं कुछ जवान सुरक्षा के लिए यहां तैनात किए गए हैं।

कल सुबह आएगी आर्मी टीम
चंडीमंदिर से आर्मी टीम मंगलवार सुबह ही पहुंचेगी। आर्मी को सूचना काफी देरी से मिली। ऐसे में अब अंधेरा होने के चलते बम को डिफ्यूज करने का ऑपरेशन कल सुबह ही किया जाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्ट्राइक करने की स्थिति में यह बम फट सकता है।

Join Whatsapp 26