Gold Silver

बीकानेर आए बॉलीवुड सिंगर बी प्राक, श्रीमाली के साथ चखा बीकानेरी व्यंजनों का स्वाद

खुलासा न्यूज बीकानेर। बॉलीवुड में तेरी मिट्टी में मिल जावा.. और मन भरया जैसे सुरीले गानों को अपनी आवाज देने वाले मशहूर गायकार,संगीतकार बी प्राक ( B Praak ) यानि कि प्रतीक बच्चन अपने किसी निजी कार्यक्रम के सिलसिले में कल बीकानेर आये हुए थे। इससे पहले सिंगर प्राक ने देशनोक में करणी माता के भी दर्शन किये। प्राक सोमवार सुबह जस्सूसर गेट स्थित बीकानेर नमकीन भंडार पर अपने साथियों के साथ पहुंचे। इस दौरान युवा उद्यमी कमल श्रीमाली उनके साथ मौजूद रहे। कमल श्रीमाली ने बताया कि प्राक ने आज सुबह बीकानेर के पारंपरिक नाश्ते का स्वाद चखा, जिसमें भुजिया,कचौली, घेवर ,जलेबी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार बी प्राक यहां किसी शादी के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बीकानेर आये हुए थे,कल रात उनका गणेशम रिजॉर्ट में देर रात कार्यक्रम भी था। इससे पहले सुबह उन्होंने गजनेर पैलेस भी देखा।

Join Whatsapp 26