
बोलेरों चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए 4 जनों को मारी टक्कर एक की मौत, 3 घायल






खुलासा न्यूज बीकानेर। लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक को मौत के घाट उतारने और 3 लोगों के घायल कर देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में खाजूवाला थाने में प्रेमचंद पुत्र मोहनलाल निवासी करमीसर ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना 30 जनवरी की शाम करीब 6 बजे के आसपास दंतौर रोड़ गोशाला के पास की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 जनवरी को उसके पिता मोहनलाल व उनके 3 अन्य साथी दंतौर रोड़ पर साइड में खड़े होकर कुछ बातचीत कर रहे थें। इसी दौरान एक बोलेरो वाहन चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चारो को टक्कर मार दी। जिससे प्रार्थी के पिता मोहनलाल की मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिनका इलाज किया जा रहा हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


