आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक में फंसी बोलेरो, दो ने मौके पर ही तोड़ा दम

आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक में फंसी बोलेरो, दो ने मौके पर ही तोड़ा दम

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर-जयपुर बाइपास स्थित सर्किल पर शनिवार को एक ट्रक और बोलेरो में हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालने की मशक्कत की जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक बोलेरो तेजी से आ रही थी, सामने से ट्रक आ रहा था। दोनों सर्किल पर ही आमने-सामने भिड़ गए। बोलेरो पूरी तरह से ट्रक के अंदर फंस गई, जिससे उसमें सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों संभवत: बोलेरो में आगे की तरफ बैठे थे। जिसमें एक ड्राइवर भी हो सकता है। फिलहाल जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बोलेरो पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे मृतकों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया। तेज धमाका होने के बाद आसपास के होटल्स में बैठे लोग भागकर वहां पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। हल्दीराम प्याऊ के पास खड़ी चेतक मौके पर पहुंची, वहीं व्यास कॉलोनी पुलिस भी पहुंच गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |