Gold Silver

शादी समारोह से लौट रही बोलरो ट्रेलर से भिड़ी,दो की मौत

बीकानेर। एक शादी समारोह में लौट रहे बरातियों की बोलरो ट्रेलर से भिड़ गई। इस भिड़ंत में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसारा भामटसर से भामटसर से शादी समारोह शामिल होकर बासी बरसिंहसर लौट रही बोलेरा नोखा गांव के पास एक ट्रेलर से भिड़ गई। इस भिड़ंत में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान लालमदेसर मगरा निवासी महेन्द्र व बासी निवासी रामस्वरूप पुत्र श्रवणराम के रूप में हुई है। जबकि चार घायलों का इलाज नोखा अस्पताल में चल रहा है।

Join Whatsapp 26