बोलेरो पिकअप की टक्कर, गलत साइड से आ रही पिकअप को मारी टक्कर, 5 जनों बुरी तरह घायल

बोलेरो पिकअप की टक्कर, गलत साइड से आ रही पिकअप को मारी टक्कर, 5 जनों बुरी तरह घायल

बोलेरो पिकअप की टक्कर, गलत साइड से आ रही पिकअप को मारी टक्कर, 5 जनों बुरी तरह घायल
नोखा। नोखा के हिंयादेसर-देसलसर मार्ग पर शिवाजी मंदिर के पास एक सडक़ हादसा हो गया। ईंट लेकर आई एक बोलेरो पिकअप ने रॉन्ग साइड आकर दूसरी बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार ओमप्रकाश, भंवरलाल, सुखी देवी, सुवटी देवी और रेवंती घायल हो गए।ओमप्रकाश के मुंह से खून बहरहा था, भंवरलाल के हाथ में चोट लगी और सुखी देवी की नाक से खून निकल रहा था।घटना की सूचना मिलते ही पीडि़त ओमप्रकाश के पिता मुखराम सुथार और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। घायलों कोपहले नोखा अस्पताल ले जाया गया। चोटें गंभीर होने के कारण सभी घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दियागया, जहां उनका इलाज जारी है।मुखराम सुथार ने नोखा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिकअप चालक की तेज गति और लापरवाहीके कारण यह दुर्घटना हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |