
अवैध पटाखों से भरी बोलेरो पकड़ी,159 किलोग्राम पटाखे जब्त






हनुमानगढ़। जिले में दीपावली पर राज्य सरकार ने ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है, लेकिन चोरी-छिपे अवैध पटाखों का कारोबार शुरू हो गया है। संगरिया थाना क्षेत्र में ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस टीम ने 159 किलोग्राम अवैध पटाखों से लदी बोलेरो गाड़ी को जब्त किया। गाड़ी चला रहा ड्राइवर पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को पुलिस टीम एएसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान भगत सिंह चौक के पास एक बोलेरो गाड़ी तेजी से आते दिखाई दी। पुलिस की गश्त टीम के रूकने का इशारा किया। जिसे देखकर ड्राइवर बोलेरो को सड़क किनारे खड़ी कर मौके से भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें 159 किलोग्राम अवैध पटाखे भरे मिले। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त किया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसआई लीलाधर मामले की जांच कर रहे हैं।


