
बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत






बीकानेर। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में मृतक के भाई छैलुराम मेघवाल ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। हादसा पांच अगस्त की रात को आठ बजे के आसपास हुआ। परिवादी ने बताया कि उसका भाई श्रवणराम बाइक लेकर जा रहा था। इसी दौारन बोलेरो गाड़ी के चालक ने लापरवाही और गफलत से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे परिवादी की भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


