
बोलेरो ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत






बीकानेर । नोखा के राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर बुधरों की ढाणी के पास मंगलवार को सडक़ हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा चोटिल हो गया। पुलिस के मुताबिक काकड़ा निवासी माधोराम (25) पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई और नोखा निवासी हिमांशु पंचारिया बाइक पर सवार होकर देशनोक से नोखा आ रहे थे। रास्ते में बुधरों की ढाणी के पास तेज गति में आए बोलेरो ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे माधोराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नोखा जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने माधोराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
माधोराम के पिता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मंगलवार रात को अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बोलेरो को थाने में खड़ा करवाकर चालक की तलाश कर रही है।
माधोराम के पिता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मंगलवार रात को अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बोलेरो को थाने में खड़ा करवाकर चालक की तलाश कर रही है।


