
बोलेरो चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत





बीकानेर। छतरगढ,पुलिस क्षेत्र में बोलेरो व मोटरसाइकिल में एक्सीडेंट,सतासर-बीकानेर सडक़ पर बजू फांटा के पास बोलेरो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,बोलेरो गाड़ी को मौका से चालक लेकर हुआ फरार,मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत।एक अन्य गंभीर रूप से घायल,मृतक व घायल दोनों बजू का निवासी बताया जा रहे हैं।,छतरगढ़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छतरगढ़ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,घायल व्यक्ति को बीकानेर पीबीएम रेफर किया।,पुलिस द्वारा बोलेरो गाड़ी की तलाश जारी,बोलेरो गाड़ी गुलाब वाला नाडिया छतरगढ़ की बताई जा रहीं हैं।थानाधिकारी जय कुमार भादू ने दी जानकारी

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



