
बाइक को बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर से टकराई बोलेरो





बाइक को बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर से टकराई बोलेरो
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन समीपवर्ती अरजनसर में देर रात को बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर की बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमे एक व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया। वही दो व्यक्तियों के हल्की चोटें आई है। घायल व्यक्ति को बीकानेर भेज दिया । जानकारी के अनुसार अरजनसर राजमार्ग 62 पर बिजली विभाग कार्यलय के पास एक बाइक सवार बस स्टैंड की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक के टक्कर मार ट्रेक्टर से जा टकराई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राजपुरा फाजिल्का निवासी संजयकुमार पुत्र कृष्णलाल गम्भीर घायल हो गया। वही हादसे में बाइक सवार व बोलेरो सवार व्यक्ति को हल्की चोटे आई। सूचना पर महाजन पुलिस व आपातकालीन 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। 108 के ईएमटी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बाइक सवार व बोलेरो सवार को अरजनसर होस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद सुरतगढ़ भेज दिया ।वही ट्रेक्टर चालक को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की मदद से बीकानेर पीबीएम होस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लें लिया। पुलिस घायल व्यक्ति के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

