बीकानेर में यहां बोलेरो गाड़ी से युवक के पैर कुचले, जान से मारने की कोशिश

बीकानेर में यहां बोलेरो गाड़ी से युवक के पैर कुचले, जान से मारने की कोशिश

बीकानेर में यहां बोलेरो गाड़ी से युवक के पैर कुचले, जान से मारने की कोशिश
बीकानेर। कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया। इससे गंभीर घायल होने पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल को बीकानेर से जयपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार घायल कालासर निवासी रामचन्द्र पुत्र परमाराम जाट, गोपीराम पुत्र टीकुराम के भाई हरीराम की रिपोर्ट पर कालासर निवासी शिवलाल पुत्र जेठाराम, गोरधन उर्फ छोटू पुत्र नवलाराम जाट सहित चार-पांच अन्य के खिलाफ जामसर थाने में मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी रवि कुमार के मुताबिक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई रामचन्द्र के साथ बाइक पर खेत जा रहा था। आरोपियों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने रामचन्द्र के दोनों पैरों के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए। जहां से चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया। रामचन्द्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |