
हाईवे पर बोलेरो व टैक्सी में हुई टक्कर, तीन महिलाएं घायल






हाईवे पर बोलेरो व टैक्सी में हुई टक्कर, तीन महिलाएं घायल
बीकानेर। स्टेट हाईवे पर हुए एक हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर से एक लोढ़ बोड़ी टैक्सी में सवारियां भर कर श्रीडूंगरगढ़ की और आ रही था। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक से करीब आधा किलोमीटर पहले ही गोलाई के पास ही ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बोलेरो में यह टैक्सी भीड़ गई। घटना में टैक्सी में सवार पांच लोगों को चोटें आई। इनमें से तीन को पहले चिकित्सालय लेकर आया गया एवं कम चोटिल दो को मामूली चोटें आई। चिकित्सालय में घायलों की पहचान कुंतासर निवासी लिछमा, आईना, पूजा के रूप् में हुई है।


