Gold Silver

बीकानेर: जयपुर रोड पर बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत

बीकानेर: जयपुर रोड पर बोलेरो और पिकअप में भिड़ंत, एक की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जयपुर रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। यह दुर्घटना एनएच-11 स्थित धरती धोरा होटल के सामने हुई, जहां पिकअप और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में शेरेरा निवासी सुगनाराम नायक (40) की मौत हो गई। शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा ने बताया कि सुगनाराम अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बीकानेर से अपने गांव शेरेरा लौट रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में यह टक्कर हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है और हादसे की जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26