
बोलेरो व कार की आमने सामने की टक्कर दोनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त





बीकानेर। हाइवे पर खाखी धोरा से कुछ आगे बिग्गा की ओर एक बोलोरो व आईटेन कार आमने सामने टकराई है। टक्कर में दोनो गाडिय़ां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। एक गम्भीर घायल के साथ 4-5 जने घायल होना बताया जा रहा है। चुरू के इन्कम टैक्स एडवोकेट संजीव वर्मा यहां से बीकानेर की ओर जा रहे थे। टक्कर के साथ ही वर्मा मौके पर पहुंचे व मानवीयता का परिचय देते हुए तुरंत वहां रूके। वर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ में अपने जानकारों को सूचना दी तथा मौके पर एकत्र हुए अन्य लोगों की मदद से घायलों को गाडिय़ों ने निकाला। मौके पर पहुंची एक पिकअप में घायलों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल रवाना किया है। वर्मा ने बताया कि एक गंभीर रूप से घायल है। आप आगे की पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |