
बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर पोकरण-रामदेवरा रोड पर शनिवार रात एक भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक बाइक पर सवार तीन युवक शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे रामदेवरा से पोकरण की तरफ आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11 पर रामदेवरा और बीएसएफ कैम्पस के बीच एक बोलेरो से बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त बड़ली नाथूसर निवासी कैलाश (19) पुत्र अमृतलाल पालीवाल, अशोक (20) पुत्र राधाकिशन पालीवाल व जितेंद्र (22) पुत्रपुखराज पालीवाल के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंचे। मृतकों के शव देखकर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे


