
बीकानेर/ नहर में मिला युवक का शव, आत्महत्या के लिए उकसाने पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाना इलाके में नहर में मिले शव के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि आज नहर में एक युवक का शव मिला था। मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।
खुलासा न्यूज से बातचीत में एसएचओ जयकुमार भादु ने बताया कि मृतक विक्रम के परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित ब्लैकमेल करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
इन्द्रजीत पुत्र बृजलाल जाति कुम्हार निवासी वार्ड नंबर 4 लूणकरणसर ने दी रिपोर्ट में बताया कि जीवण खां, मनोज शर्मा, विलु कोहरी निवासी उज्जवला दुध डेयरी सतासर ने विक्रम को ब्लैकमेल मारपीट व धमकाया व परेशान किया जिससे विक्रम ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया। तहरीर पर पुलिस ने जीवण खां, मनोज शर्मा, विलु कोहरी निवासी उज्जवला दुध डेयरी सतासर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उप निरीक्षक जयकुमार भादु करेंगे।


