Gold Silver

नहर में मिला अज्ञात महिला का शव नहीं हो पाई शिनाख्त

नहर में मिला अज्ञात महिला का शव नहीं हो पाई शिनाख्त
बीकानेर। बरसलपुर नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसे रणजीतपुरा पुलिस ने बज्जू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार शव की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि शव पूरी तरह सड़ चुका है ऐसे में पहचाने करना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में थाने के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 13 दिसंबर को 17 बीएसएम बरसलपुर नहर में एक अज्ञात शव बहरकर आया। शव को देखने में महिला का है, जिसकी पहचान करने के लिए सीएचसी बज्जू के मोर्चरी रुम में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव महिला का है। जो पहचानने योग्य नहीं है और ना ही शरीर पर कोई कपड़ा इत्यादि है। मानवीय सम्मान हेतु अज्ञात शव महिला का अंतिम संस्कार करवाया जाना है।

Join Whatsapp 26