
तीन दिन से लापता नाबालिग का शव डिग्गी में मिला







खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव 48 जीजी में एक खेत में बनी डिग्गी में युवक का शव मिला। 18 वर्षीय नाबालिग पिछले 3 दिन से लापता था। इस संबंध में अरायण पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी। तब से पुलिस और परिजन उसकी जगह-जगह तलाश कर रहे थे, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं लगा। गुरुवार सुबह युवक का शव पास के गांव में खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिला। मृतक युवक अरमान पुत्र जगतार सिंह पिछले लंबे समय से अपने ननिहाल गांव 44 जीजी में रहता था। वह 15 अगस्त की सुबह अचानक लापता हो गया। देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने तलाश करना शुरू किया। उसके दोस्तों से उसके बारे में जानकारी जुटाई लेकिन उसका पता नहीं लगा। इस पर अरायण पुलिस चौकी में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। दरअसल, युवक के लापता होने के बाद जहां एक और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, वहीं गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। इसी बीच गुरुवार को गांव 48 जीजी के किसान जसकरण गोदारा को अपने खेत की डिग्गी में शव पड़ा नजर आया। इस पर उन्होंने आस-पास के गांव में गुमशुदा लोगों के बारे में पता लगाया तथा पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची केसरीसिंहपुर पुलिस ने प्रयास कर युवक के परिजनों का पता लगाया और शव मिलने के बारे में उन्हें जानकारी दी। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही गांव 44 जीजी स्थित उसके ननिहाल में कोहराम मच गया। यूके पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद से युवक अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रह रहा था। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार के लोग युवक की मां को ढांढस बंधा रहे हैं। इस संबंध में युवक के नाना गुरमेल सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।


