Gold Silver

लापता 13 वर्षीय बालक का शव जोहड़ में मिला

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर के गांव चूनावढ़ में मंगलवार को जोहड़ में डूबने से तेरह साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा सोमवार से घर से लापता था। इसी दौरान किसी समय वह जोहड़ में गिर गया। परिवार के लोग उसे गांव में ढूंढ़ते रहे लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार को उसका शव गांव के जोहड़ में नजर आया तो परिवार में शोक छा गया। बच्चे के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं और उसका मकान जोहड़ के पास ही है। परिवार के लोगों ने बताया कि बच्चा हर्षदीप (13) पुत्र छिंद्रपाल जन्म से ही मंदबुद्धि था। परिवार के लोग आमतौर पर उसे घर में ही बंद रखते थे। बच्चे की मां सोमवार को घर से कहीं गई थी। इस दौरान हर्षदीप का कमरा खुला रह गया। इसी बीच हर्षदीप घर से निकला और घर के सामने ही बने जोहड़ के पास पहुंच गया। यहां वह जोहड़ में गिर गया। जब हर्षदीप सोमवार शाम से नजर नहीं आया तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। उन्होंने उसे गांव में तलाशना शुरू कर दिया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। परिवार के लोग उसे तलाश ही रहे थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह उसका शव गांव के जोहड़ में दिखाई दिया। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चुनावगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पोस्टमार्टम करवाया गया तथा इसे परिजनों को सौंप दिया गया।

Join Whatsapp 26