
नहर से मिला व्यक्ति का शव, शराब के नशे में नहर में गिरने की आशंका





नहर से मिला व्यक्ति का शव:शराब के नशे में नहर में गिरने की आशंका
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह जीजी नहर के जी सागर टेल में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस थाना एएसआई मंशाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान भजन लाल (60) के रूप में हुई। वह विजयनगर के 13 बीएलडी का रहने वाला था। शव को चूनावढ़ सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भांजे रीशी कुमार ने मर्ग दर्ज करवाया है।
जांच में सामने आया कि भजन लाल के दो बेटे मंदबुद्धि हैं। वह पिछले 8-10 सालों से घर से बाहर रहता था। कभी-कभी अपनी बहन के पास 3 एच छोटी में रहने आ जाता था। पिछले कुछ समय से वह चूनावढ़ कोठी क्षेत्र के शराब ठेकों के पास रहता था और शराब का आदी था। पुलिस का अनुमान है कि बीती रात शराब के नशे में वह चूनावढ़ कोठी की जीजी नहर में गिर गया होगा। शव पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं।


