
बीकानेर: पानी में तैरता मिला 17 वर्षीय लड़की का शव, पास में मिलीं चप्पल,चुन्नी






बीकानेर: पानी में तैरता मिला 17 वर्षीय लड़की का शव, पास में मिलीं चप्पल,चुन्नी
खुलासा न्यूज़। पानी मेंं 17 वर्षीय युवती का शव मिलने की खबर सामने आयी है। घटना नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है इस सम्बंध में मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है। प्रार्थी ने बताया कि घटना 7 मई की दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी की चप्पल,चुन्नी पानी के कुंड के पास मिली,जब कुंड में देखा तो उसकी बेटी कुंड में मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


