
बीकानेर/ जयपुर रोड़ पर मिला शव, एक कॉपी मिली, अभी तक नहीं हुई पहचान





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जयपुर रोड़ पर खाटू श्याम मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। अज्ञात व्यक्ति बैरंग काला व ऊंचाई 5.10 फिट करीब पहनावा काला शर्ट व काला हाफ पैंट पहन रखा है। पैरों में चप्पल पहन रखी थी व पास एक टिफिन रखा मिला। जिस पर कन्हैया लाल लिखा है और कोई आईडी नहीं मिली। एक कॉपी जिसमें मोबाइल नंबर 9799665734 है जो पूसाराम बावरी तहनदेसर लिखा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी है। जिस किसी को भी इस शव के बारे में जानकारी हो तो जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में सूचना देवे ताकि शिनाख्त हो सके।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |