बीकानेर / कुंड में मिला शव, शादी के 6 माह बाद ही छोड़कर चली गयी थी पत्नी, पुलिस ने बहनों को दी सूचना

बीकानेर / कुंड में मिला शव, शादी के 6 माह बाद ही छोड़कर चली गयी थी पत्नी, पुलिस ने बहनों को दी सूचना

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा थाना क्षेत्र के रोड़ा रोड़ पर एक घर में बने पानी के कुंड में व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय पारसमल ललवानी के रूप में हुई है।नोखा थाने के एएसआई शोभाग सिंह ने बताया कि यह घटना दोपहर दो बजे के बाद की है। सिहं ने बताया कि यह व्यक्ति अपने घर पर अकेला रहता था। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी के करीब 6 माह बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी। जिसके बाद वह घर पर अकेला ही रहता है। आसपास के लोगो से जानकारी मिली है कि दोपहर करीब दो बजे तक मृतक पारसमल बाहर ही था और लोगों से बातचीत करते हुए घर गया था। इस सम्बंध में मृतक की बहनों की सूचना दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |