
बीकानेर में रेल पटरियों पर मिले 2 लोगों के शव, एक की नहीं हुई पहचान






बीकानेर में रेल पटरियों पर मिले 2 लोगों के शव, एक की नहीं हुई पहचान
बीकानेर। बीकानेर में अलग-अलग स्थानों पर 2 लोगों के शव रेल पटरियों के पास मिले हैं। दोनों में एक की शिनाख्त हो गई है, जबकि दूसरे की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल एक शव पीबीएम अस्पताल की मॉच्र्युरी में और दूसरे को देशनोक अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
बीकानेर के समाजसेवी राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक युवक के ट्रेन की पटरियों के पास मृत अवस्था में मिलने की सूचना आई। घटना उदयरामसर रेलवे फाटक से करीब एक किलोमीटर आगे देशनोक की तरफ की है। यहां एक युवक मृत अवस्था में मिला, जो पटरियों पर कट गया।
उसके पास मिले दस्तावेजों में भोला कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र करीब 40 वर्ष निवासी उकलाना, हिसार लिखा हुआ है। ये पता लगाया जा रहा है कि मृतक भोला कुमार ही है या कोई और है। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब व राजकुमार खडग़ावत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। देशनोक थाना व गंगाशहर थाना पुलिस मय पुलिस टीम की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल मॉच्र्युरी में रखवाया।
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
रविवार सुबह करीब 5.30 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ये घटना देशनोक पुलिया के नीचे रेलवे स्टेशन फाटक के पास की है। मृतक का नाम भानीराम पुत्र लिच्छूराम उम्र करीब 65 वर्ष निवासी नेहरू बस्ती देशनोक का है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार सोएब व राजकुमार खडग़ावत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर जीआरपी पुलिस भी पहुंची। शव को देशनोक के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया है।

