कार में मिले नाबालिग सगे भाइयों के शव, परिवार को हत्या की आशंका

कार में मिले नाबालिग सगे भाइयों के शव, परिवार को हत्या की आशंका

कार में मिले नाबालिग सगे भाइयों के शव, परिवार को हत्या की आशंका

जयपुर में बंद कार में दो भाइयों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों नाबालिग घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गए थे। परिवार ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। घटना मंगलवार रात 11.30 बजे जयपुर के गलता गेट के नगतलाई इलाके की है। डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि महवा (दौसा) के रहने वाले शहजाद के बेटे अनस (8), अहसान (5) मंगलवार शाम को घर के पास खेल रहे थे। कुछ देर बाद दोनों गायब हो गए। परिजनों ने उन्हें काफी देर तक तलाश किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों घर के पास खड़ी एक गाड़ी में बेसुध मिले। एक बच्चे के शरीर पर खून के निशान भी थे। पुलिस ने दोनों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दो मासूमों की मौत की जानकारी मिलते ही एसएमएस हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे। मौत से गुस्साए लोगों ने देर रात तक काफी हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ। परिवार ने दोनों मासूमों के हत्या की आशंका जताई है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |